बिलासपुर

ब्लैक स्पॉट पर फिर हुआ हादसा, बाईक सवार गंभीर रूप से घायल….

(धीरेंद्र मेहता) : बिलासपुर – एन-एच बिलासपुर रायपुर मार्ग के सड़क से लगी काली ढाबा के पास एक भयानक सड़क दुर्घटना में एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना शनिवार की रात 9:00 बजे के करीब हुई।घायल व्यक्ति का नाम पंच राम यादव है, जो हिर्री माइंस का निवासी है और 45 वर्ष का है। वह ट्रांसपोर्ट नगर बिलासपुर में पट्टा मिस्त्री का काम करता था और शराब के नशे में घर लौट रहा था।चकरभाठा के डायल 112 को सूचना मिली कि एक बाइक चालक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया है और बेहोश पड़ा है।

डायल 112 की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को सिम्स अस्पताल पहुंचाया।आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि मेन रोड से बीएसपी की ओर ट्रके पार हो रही थी, जिसे देखकर घायल व्यक्ति के सामने चला रहे बाइक चालक ने बाइक को धीरे किया, लेकिन घायल हुआ व्यक्ति पीछे से तेजी से लापरवाही पूर्वक बाइक को ठोकर मार कर अनियंत्रित होकर खुद-ब-खुद गिर गया।घायल व्यक्ति के सिर में गंभीर छोटे आई थी, जिसे परिजनों के साथ तत्काल सिम्स अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया है। यह घटना उस जगह पर हुई है जो ब्लैक स्पॉट के रूप में जानी जाती है, क्योंकि यहां से अक्सर बीएसपी की बड़ी बड़ी गाड़ियां गुजरती हैं।

Related Articles

Back to top button