मुंगेली

VIDEO : पुरानी परंपरा के अनुसार बैलगाड़ी और गड़वा बाजा में बारात निकाल की गई धूमधाम से गुड्डे गुड़िया की शादी….

(मनीष नामदेव) : मुंगेली – अक्षय तृतीया के दिन गुड्डे गुड़िया कि शादी को बच्चो से लेकर बुजुर्गो ने पुरानी परंपरा के अनुसार गड़वा बाजा और बैलगाड़ी में धूमधाम से बारात निकालकर पूरे रस्मो के साथ की शादी।


बता दे की मुंगेली में खर्रीपारा काली मंदिर में गुड्डे गुड़िया की शादी पुरानी परंपरा के अनुसार गड़वा बाजा और बैलगाड़ी में बड़ी धूमधाम से बारात निकाल पड़ावचौक होते हुए खर्रीपारा काली मंदिर पहुंची जिसमे सभी मोहल्ले वासियों शामिल हुए इस गुडे गुड़िया की शादी पूरे रस्मो के साथ शादी के मंडप में किया गया बच्चो द्वारा गुड्डे गुड़िया का नाम अक्षय और तृतीया रखा गया था इस शादी में बच्चो में काफी उत्साह देखने को मिला।


ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहर तक गुड्डे गुड़िया की शादी की धूम रही कई घरों में भी बच्चो ने पूरे रस्मो के साथ एक दूसरे को तेल हल्दी,लगाकर नाचगाने के साथ धूमधाम से की शादी.. लेकिन इस शादी की तैयारिया में दोपहर के बाद अचानक आए तेज हवा और बेमौसम बारिश ने बच्चो के मन में थोड़ी उदानसिता नजर आई लेकिन जैसे देर शाम तक बारिश बंद हुई बच्चो में खुशी नजर आई और लग गए गुड्डे गुड़िया की शादी में जो देर रात तक चलती रही..इस पर्व को छत्तीसगढ़ में अक्ती पर्व के नाम से जाना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button