आऱोप- एसडीएम कोटा की शह से तहसीलदार रतनपुर ने उखड़वाया आंदोलनकारियों का टेंट
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। प्रदेश के किसनहा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा बार-बार राजस्व मामलों को प्राथमिकता के साथ त्वरित निपटाने के निर्देश और आदेश जिए जा चुके हैं। इसके बाद भी रतनपुर तहसील में तहसीलदार के द्वारा राजस्व मामलों को संदिग्ध कारणों से लंबित रखा जा रहा है। इसकी जानकारी मांगने पर जानकारी भी नहीं दी जाती है।
वही तहसीलदार रतनपुर और एसडीएम कोटा के द्वारा राजस्व के लंबित मामलों की जानकारी जिला कलेक्टर को भी नहीं दी जाती है। इस बाबत रतनपुर क्षेत्र के लालपुर मैं रहने वाले श्री नारायण प्रसाद यादव तथा अन्य लोगों के द्वारा जब तहसील दार रतनपुर से जानकारी चाही गई तो उनके द्वारा इससे स्पष्ट इंकार कर दिया गया।
इस पर उनके इस रवैया के खिलाफ तथा रतनपुर तहसील में लंबित राजस्व मामलों की जानकारी के लिए 6 फरवरी से तहसील कार्यालय के सामने क्रमिक आंदोलन शुरू कर दिया गया। नारायण प्रसाद यादव का कहना है कि रतनपुर तहसीलदार के द्वारा टेंट वाले को दबा डलवा कर आंदोलनकारियों का ट्रेन टू खंडवा दिया गया। इसकी शिकायत एसडीएम कोटा और रतनपुर आरक्षी केंद्र को डाक से रजिस्ट्री के जरिए भेजी गई है।। जन समस्या निवारण शिविरों में भी इसकी शिकायत की जा चुकी है। लेकिन अफसोस की बात है कि जिस तरह रतनपुर तहसीलदार के द्वारा राजस्व मामलों को लंबित रखा जा रहा है उसी तरह उनके खिलाफ शिकायत वो को ही अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा जानबूझकर लंबित रखा जा रहा है।