5 किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार….
(रामप्रसाद गुप्ता) : मनेन्द्रगढ़। सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ क्षेत्रान्तर्गत सिद्धबाबा घाट से आरोपी को गांजा के साथ पकडा गया, आरोपी के विरूद्ध थाना मनेन्द्र गढ में अपराध क्रमांक 121/24 धारा 20 (बी) एन.डी.पी. एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया ,नशे के काला करोबार समाप्त करने हेतु एमसीबी पुलिस द्वारा किया जा रहा हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है, पुलिस अधीक्षक, एमसीबी चन्द्रमोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडे गांवकर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ए टोप्पो द्वारा लगातार जुआ, सट्टा, अवैध शराब, मादक पदार्थों पर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया था, इसी तारतम्य में दिनांक 08.04.2024 को मुखवीर से सूचना मिला कि दुर्गेश महरा नाम का व्यक्ति बिजूरी मध्यप्रदेश से मनेन्द्रगढ़ की ओर गांजा बिक्री करने आ रहा है। कि सूचना पर तत्काल उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक एमसीवी चन्द्रमोहन सिंह, को अवगत कराया गया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडे गांवकर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ए. टोप्पो द्वारा थाना प्रभारी मनेन्द्रगढ को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया जिस पर टीम गठित कर सिद्धबाबा घाट के पास जाकर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये की व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकडा गया, पुछताछ पर व्यक्ति ने अपना नाम दुर्गेश महरा पिता भीमसेन महरा उम्र 24 वर्ष निवासी स्कूलपारा झिरिया थाना बुढ़ार जिला शहडोल (म०प्र०) का होना बताया। पुलिस द्वारा व्यक्ति की तलाशी लेने पर एक पिटू बैग जिसका तलाशी लिया गया बैग के अन्दर भूरे रंग का टेप से लपेटा हुआ 05 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर कब्जे से 05 किलो ग्राम गांजा कीमती लगभग 40,000/- रूपये एवं एक मोटर सायकल बिना नंबर का कीमती 30,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ में अपराध क्रमांक 121/24 धारा 20 (बी) एन.डी.पी.एस.एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अमित कश्यप कोतवाली प्रभारी मनेन्द्रगढ़, सउनि चेतन राम राजवाडे, प्र०आर० इस्तायक खान, प्र०आर० पुष्कल सिन्हा आरक्षक भूपेन्द्र यादव, राकेश तिवारी, जितेन्द्र ठाकुर, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।