कोरिया

65 नग नशीले इंजेक्शन सहित आरोपी गिरफ्तार…..

(रामप्रसाद गुप्ता) : मनेंद्रगढ़ । अवैध कार्यों एवं नशा के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत चिरमिरी पुलिस द्वारा एक व्यक्ति से 65 नग नशीला इंजेक्शन जप्त करते हुए उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी – भरतपुर के द्वारा नशे विरूद्ध अभियान के तहत अवैध कारोबारियों के विरूद्ध सक्त कार्यवाही करने का निर्देश प्राप्त होने पर निमेश बरैया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला एमसीबी. व पी. पी. सिंह नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी के मार्गदर्शन पर थाना चिरमिरी में दिनांक 21.01.2023 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि हल्दीबाडी निवासी विनय तिवारी जो जेल से छूटकर आया है और पुनः नशीला दवा बेच रहा है वह और अपने पास नशीला इंजेकशन रखा है और इंजेक्शन बेचने के लिए गैस गोदाम हल्दीबाडी के आगे रोड में ग्राहक तलाश रहा है की सूचना पर निरीक्षक के. के. शुक्ला थाना प्रभारी चिरमिरी द्वारा गठित टीम सउनि नयन साय पैकरा, प्र. आर. सुरेश गौड़, आर. इंद्रजीत द्वारा जाकर उक्त व्यक्ति को पकड़कर नाम पता पूछने पर अपना पूरा नाम व पता विनय तिवारी पिता स्व. लालजी तिवारी उम्र 23 वर्ष निवासी हल्दीबाडी सडक दफाई वार्ड 11 थाना चिरमिरी जिला एमसीबी छ.ग. का होना बताया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से कुल 65 नग ब्यूप्रेनॉर्फिन 02-02 एमएल. एवं एवील इंजेक्शन के 10-10 एमएल वायल 42 नग प्राप्त हुआ जोकी आरोपी द्वारा चिरमिरी लाकर बेचना स्वीकार किया आरोपी कृत्य धारा 22 (सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत पाये जाने से आरोपी को दिनांक 21.01.2023 को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक के0के0 शुक्ला, उप निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक नयन साय पैकरा, प्र0आर0 संदीप बागीस, संजय पाण्डेय, विश्वनाथ सिंह, सुरेश गौड़, आर0 अम्बूज सिंह, संजय सिंह, इन्द्रजीत की सराहनीय भूमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button