बिलासपुर

मयूर के चूजे के साथ आरोपी गिरफ्तार, वन विभाग की कार्यवाई…..

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – जंगल से राष्ट्रीय पक्षी मयूर के अंडे चोरी करने के आरोप में वन विभाग ने एक ग्रामीण को गिरफ्तार किया है।

आरोपी के पास से कुल पांच मयूर चूजे बरामद किए गए हैं। डीएफओ सत्यदेव शर्मा को शिकायत मिली थी कि सीपत क्षेत्र के गांव मंजूरपहरी में एक ग्रामीण के घर पर मयूर के चूजे रखे गए हैं। इस शिकायत के आधार पर, रेंजर पल्लव नायक के नेतृत्व में एक टीम ने आरोपी ग्रामीण गुलाब सिंह मरावी के घर पर छापा मारा।

गुलाब सिंह मरावी के घर से मुर्गियों के चूजों के साथ मयूर के पांच चूजे भी मिले। पूछताछ में मरावी ने स्वीकार किया कि उसने जंगल से मयूर के अंडे एकत्र किए थे और फिर देसी मुर्गी के माध्यम से इन अंडों की हैचिंग कराई थी। वन विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। अदालत ने आरोपी को जेल भेजने का आदेश दिया है।

Related Articles

Back to top button