सत्ता की शह पर शहर में आतंक बढाने का आरोप, भाजयुमो आज सौंपेगा ज्ञापन…..
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – छत्तीसगढ़ के साथ-साथ बिलासपुर में प्रदेश की कांग्रेस सरकार के नेताओं की शह पर बढते अपराध, भूमाफिया, रेत माफियाओं ने जिस प्रकार आतंक मचा रखा है इन माफियाओं के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी के नेतृत्व में दिनांक 1 फरवरी मंगलवार को दोपहर 12 बजे कलेक्टर एवं एसपी को ज्ञापन सौपेगा। मोर्चा के जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के इसारे पर भू माफिया लोगो की जमीन, दुकान, मकान में बलात कब्जा कर रहे है लोगों को शासन सत्ता का रौब दिखाकर लोगों को धमका रहे है, इन शिकायत इन माफियाओं के शिकायत लोगो ने शासन प्रशासन को ज्ञापन देकर शिकायत दर्ज करवा रहे है।उसके बावजूद शासन प्रशासन के कानों में जू तक नही रेंग रही। इससे साफ है कि शासन सत्ता में बैठे लोगों के इसारे एवं सह पर खुलेआम माफिया काम कर रहे है, वहीं सरेआम जीवन दायिनी अरपा की छाति छिलने में अमादा रेत माफियाओं को भी सरकार सत्ता के कांग्रेस नेताओं की सक्रियता उनके इसारे पर सारा काम चल रहा है। आए दिन गुंडागर्दी, मारपीट, लूटमार, डकैती आम बात हो गई है। प्रदेश की जनता में अब डर सामने लगा है। इन्ही सब घटनाओं को लेकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी ज्ञापन सौपकर अपराधियों एवं माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेंगे।