मुंगेली

सहायक पंजीयक और सीईओ के खिलाफ अनुकंपा नियुक्ति के लिए डेढ़ लाख रुपए लेने का आरोप….देखिये वीडियो

(मोहम्मद अलीम) : मुंगेली – मुंगेली जिले में सहायक पंजीयक और सीईओ के खिलाफ अनुकंपा नियुक्ति लगाने के लिए 1.50 लाख रुपए लेने का मामला सामने आया है। आपको बता दे की प्रार्थी मेघनाथ साहू के द्वारा सहायक पंजीयक उत्तम कुमार कौशिक और सीईओ एन ने कश्यप के द्वारा अनुकंपा नौकरी लगाने के नाम पर पैसे लेने की शिकायत पंजीयक सहकारी समिति नवा रायपुर छत्तीसगढ़ में की है ।साथ ही पैसा लेते हुए ऑडियो और वीडियो भी संलग्न किया है। जिसमे सीईओ एन के कश्यप द्वारा पैसा नही देने पर नौकरी नही लगाने की बात कही जा रही है। प्रार्थी मेघनाथ साहू ने बताया कि पिता हुककुमार साहू सेवा सहकारी समिति फंदवानी में विक्रेता के पद पर कार्यरत थे जिनका 7 अप्रैल 2021 को कोरोना के कारण पिता की मृत्यु हो गया जिसके बाद प्रार्थी मेघनाथ के द्वारा अपने पिता के जगह पर नियुक्ति के लिए आवेदन दिया गया जहा उसे 4 जून 2021 को आदेश हुवा की आगामी 1 महीने के अंदर प्रार्थी के संबधित अनुकम्पा नियुक्ति को पूर्ण किया जाना था। परंतु प्रार्थी मेघनाथ साहू ने बताया कि आदेश होने के बावजूद जिला सहायक पंजीयक यू के कौशिक और सीईओ एन के कश्यप के द्वारा नौकरी लगाने के लिए 1.50 लाख रुपए की मांग की गई जिसके बाद प्रार्थी ने 1 लाख रुपए की राशि सीईओ एन के कश्यप को दिया जाने की बात कही। उसके बाद संचालक मंडल द्वारा 1 अक्टूबर 2021 को कार्य करने हेतु उससे विक्रेता पद पर अस्थाई रूप से नियुक्ति कर दी जाती है वही सहायक पंजीयक एवं सीईओ के द्वारा पैसे की मांग की गई, मांग की राशि को पूर्ण नहीं की गई है करके अथवा 50 हजार रुपए की मांग की गई पैसे नही देने पर नौकरी से निकलने की धमकी भी दी गई प्रार्थी मेघनाथ साहू ने पंजीयक सहकारी संस्था छत्तीसगढ़ मुख्यालय रायपुर में कर दी गई साथ ही इस सारी घटना की वीडियो और ऑडियो भी प्रकाशित किया गया। साथ ही प्रार्थी ने बताया कि जब इस बात को लेकर व सहायक पंजीयक उत्तम कुमार कौशिक के पास गया तो उसे कौशिक ने कहा कि मुझे केवल 50 हजार रुपए ही प्राप्त हुए हैं बाकी की राशि जल्दी व्यवस्थित करो नहीं तो तुम “मुझे जानते नहीं हो मैं हवा में उड़ा दूंगा” कह कर धमकी दिया गया प्रार्थी मेघनाथ साहू ने ये भी बताया कि एन के कश्यप के द्वारा बार-बार घर बुलाकर पैसे की मांग की जाती है अगर पैसे नहीं दिया जाए तो नौकरी से निकालने की भी धमकी दिया जाता है। जिसकी शिकायत को लेकर प्रार्थी पंजीयक सहकारी संस्था नवा रायपुर पहुंच कर इसकी शिकायत प्रदप्रेषित करते हैं। देखिए विडियो👇👇

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button