बिलासपुर

पर्यटकों के लिए खुला अचानकमार टाइगर रिजर्व….

(भूपेंद्र सिंह राठौर के साथ जयेन्द्र गोले) : बिलासपुर – अचानकमार टाइगर रिजर्व 1 नवंबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। दीपावली के इस खास मौके पर रिजर्व में जंगल सफारी की शुरुआत की गई, जिससे पर्यटक यहां के प्राकृतिक सौंदर्य और वन्यजीवों जैसे चीतल, तेंदुआ, मोर, बाईसन और टाइगर जैसे कई दुर्लभ वन्यजीवों को नजदीक से देख सकेंगे।

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के इस खास मौके पर टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने जंगल सफारी की शुरुआत की है। इस सीजन में, रिजर्व की नई वेबसाइट के माध्यम से सफारी और रिसॉर्ट बुकिंग के लिए ऑनलाइन बुकिंग अनिवार्य कर दी गई है। जिसका पर्यटकों ने जमकर फायदा उठाया और जंगल की खूबसूरती का आनंद लिया। जंगल सफारी की शुरुआत से पहले, सहायक संचालक कोर और कोटा बफर क्षेत्र के प्रभारी वन अधिकारी ने सभी पर्यटक वाहन चालकों और गाइडों को शुभकामनाएं देते हुए केप और मिठाई वितरित की। साथ ही, एनटीसीए के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

इसके बाद, सहायक संचालक कोर ने हरी झंडी दिखाकर शिवतराई रिसॉर्ट से जंगल सफारी के लिए वाहनों को रवाना किया। पहले टाइगर सफारी के पर्यटक, विवेक मोटवानी का विशेष स्वागत किया गया। उप संचालक गणेश यू.आर. के मार्गदर्शन में सहायक संचालक कोर संजय लूथर और प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी अजय शर्मा ने उनसे फीडबैक लिया।

अचानकमार टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को टाइगर के साथ-साथ चीतल हिरण, बायसन, मोर, और जंगली सूअर का झुंड देखने को मिलेगा। यहाँ के जंगलों में खरगोश, तेंदुए, और अन्य कई प्रकार के वन्यजीवों का प्राकृतिक आवास है। रिजर्व का विशाल जंगल, जीवों के लिए एक सुरक्षित स्थान है और पर्यटकों के लिए एक अद्भुत अनुभव प्रदान करता है। एटीआर प्रबंधन ने इस नए सीजन की बाघ सफारी के शुभारंभ के अवसर पर सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और जंगल सफारी के सुखद अनुभव की कामना की। तो, अगर आप भी वन्यजीवों का दीदार करना चाहते हैं, तो एक बार अचानकमार टाइगर रिजर्व जरूर जाएं।

Related Articles

Back to top button