खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर कार्यवाही जारी…..जेसीबी मशीन सहित 05 हाईवा एवं 01 ट्रैक्टर जब्त
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – कलेक्टर अवनीश कुमार शरण के निर्देशानुसार जिला बिलासपुर में खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 24.12.2024 एवं 25.12.2024 को चकरभाटा, सिरगिट्टी, मस्तूरी, मल्हार, चिल्हाटी जोंधरा, उदयबंध, अमलडीहा एवं अन्य क्षेत्रों में खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की लगातार जांच की गई तथा बिना वैध अभिवहन पास के खनिज परिवहन करने पर अवैध रेत परिवहन के 02 हाइवा , गिट्टी के 01हाइवा , मिट्टी/मुरुम के 02 हाइवा व 01 ट्रैक्टर सहित कुल 06 मामलो पर कार्यवाही करते हुए 05 हाईवा एवं 01 ट्रैक्टर जप्त कर थाना सिरगिट्टी, पचपेड़ी एवं थाना सकरी में सुरक्षार्थ रखा गया है।
इसके अतिरिक्त ग्राम चिल्हाटी क्षेत्र में जांच के दौरान अवैध मिट्टी उत्खनन करते पाए जाने पर 01 जेसीबी जप्त कर प्रकरण दर्ज कर थाना पचपेड़ी में सुरक्षार्थ रखा गया है । खनिजों के अवैध उत्खनन/परिवहन/भण्डारण पर खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही जारी है। वाहनों को अभिरक्षा में लेने में पुलिस विभाग द्वारा भी अपेक्षित सहयोग मिल रहा है