बिलासपुर

बीएससीएल के अधिकारियों का कारनामा, नेहरू चौक मे तीन दिनों से उल्टा चल रहा ट्रैफिक सिग्नल!!! लोकस्वर टीवी ने बताया तो सकते मे आए पुलिस अधिकारी!

(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारी लोगों की जान आफ़त मे डाल रहे है. जिला मुख्यालय के नेहरू चौक मे ट्रैफ़िक सिग्नल उल्टा चल रहा है. इससे यहां वाहनों के आपस मे भिड़ने का खतरा बन गया है. लोकस्वर टीवी ने बताया तब सकते मे आए ट्रैफ़िक पुलिस के आला अधिकारी ने इसकी सुध ली.


स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर में इन दिनों कई कार्य किए जा रहे हैं इनमें एक महत्वपूर्ण इंटीग्रेटेड सिग्नल सिस्टम लगाया जा रहा है इसके लिए सभी चौक चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल का नियंत्रण विभाग ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के हाथों में दे दिया है. प्रोजेक्ट के नौसिखिए अधिकारियो ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था का बुरा हाल कर दिया है. अधिकांश चौराहों में लगे ट्रैफिक सिग्नल बंद है जिससे व्यवस्था भगवान भरोसे चल रहीं हैं. हर तरफ वाहनों का जाम लगा हैं. आलम य़ह हो गया है कि जिला मुख्यालय का प्रमुख नेहरू चौक मे ट्रैफिक उल्ट चलाया जा रहा है. बिलासपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कम जानकर इंजीनियरो ने यहां लगे सिग्नल को नियम विरुद्ध मोड पर फीड कर दिया जिससे वाहन चालकों पर खतरा मंडरा रहा है. बाये से दाहिनी ओर के बजाय ग्रीन सिग्नल दायी ओर से बायी तरफ दिया जा रहा इससे वाहनों के आपस में भिड़ने की स्थिति निर्मित हो रहीं हैं. नेहरू चौंक मे तीन दिनों से उल्ट सिग्नल चल रहा है.

इसकी जानकारी लोक स्वर टीवी ने ट्रैफिक पुलिस के एडिशनल एसपी रोहित बघेल को दी इससे वे सकते मे आ गए और उन्होंने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारियों को तत्काल ट्रैफिक सिग्नल ठीक करने कहा जिससे सम्भावित हादसा रोका जा सके.


एंटी कलॉक ट्रैफिक सिग्नल से सड़क पर दुर्घटना रहित व्यवस्था संचालित किया जाता है जबकि इसके विपरीत नेहरू चौक में ट्रैफिक सिग्नल कलॉक वाइज चलाया जा रहा है यह वाहन चालकों के लिए खतरा साबित हो सकता है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button