अडानी ग्रुप को मिला Fitch का साथ…..बिगड़े माहौल में दी ये खुशखबरी
शॉर्ट-सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद गौतम अडानी समूह बैकफुट पर है। हालांकि, अब Fitch रेटिंग्स ने अडानी समूह को खुशखबरी दी है। Fitch रेटिंग्स ने कहा कि इस प्रकरण का अडानी समूह की कंपनियों या सिक्योरिटीज की रेटिंग पर तत्काल प्रभाव नहीं पड़ेगा। फिच को उम्मीद है कि अडानी समूह के कैश फ्लो के पूर्वानुमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।
रेटिंग एजेंसी ने कहा-शॉर्ट टर्म में कोई बड़ी ऑफशोर बॉन्ड मैच्योरिटी नहीं है। जून 2024 में अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के बॉन्ड की मैच्योरिटी होने वाली है। वहीं, दिसंबर 2024 में अडानी ग्रीन एनर्जी के बॉन्ड की मैच्योरिटी है। फिच की अभी अडानी ग्रुप की 8 कंपनियों के लिए रेटिंग है।
बता दें कि अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने गौतम अडानी की अगुवाई वाले समूह पर शेयरों में गड़बड़ी और अकाउंटिंग फ्रॉड में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। कंपनी के इस आरोप के बाद समूह की कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट आ रही है।