आदित्येश्वर शरण सिंह देव (आदि बाबा) ने नहर सह पुलिया निर्माण का लिया जायजा बांध से पानी छोड़ने दिये निर्देश
(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर+(सरगुजा) : बीते शुक्रवार को जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने कुंवरपुर जलाशय से निकलने वाली मुख्य नहर में बिलासपुर अम्बिकापुर मुख्य मार्ग में हो रहे क्रासिंग पुल सह नहर पक्की करण निर्माण कार्य का जायजा लिया।
क्षेत्र के किसानों को कृषि कार्य में हो रही देरी तथा बांध से पानी नहीं मिलने की क्षेत्र के किसानों द्वारा किये जा रहे शिकायत के मद्देनजर राष्ट्रीय राजमार्ग ठेका कम्पनी द्वारा कराया जा रहा कार्य का जायजा लेने पहुंचे सिंह देव ने क्रासिंग पुल सह नहर पक्की करण निर्माण कार्य में गति लाने ठेका कम्पनी को हिदायत दिये। तथा जल संसाधन विभाग को हर हाल में किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने कहा सिंह देव के दिशा निर्देश पर जल संसाधन विभाग ने जितनी जल्दी हो सके खेतों तक बांध से पानी खोले जाने आश्वासन दिया है।
वास्तव में मौजूदा वक्त में हो रहे कार्य को बहुत पहले कराया जाना चाहिए था लेकिन जलसंसाधन विभाग और ठेका कम्पनी द्वारा तरजीह नहीं दी गई जिससे नहर क्रासिंग पुल कार्य में देरी हो रही है। साथ ही मानसून के समय पर नहीं आने कारण कृषि कार्य को लेकर किसानों की चिंता बढ़ गई है। लिहाज़ा सोमवार मंगलवार तक कुंवरपुर जलाशय से पानी नहर में खोल दिये जाने का अनुमान है।
दरअसल सिंह देव कांग्रेस कार्यकर्ता नंदलाल राजवाड़े के किसी रिश्तेदार की मौत हो जाने पर उनके गृह ग्राम लटोरी शोक व्यक्त करने गये हुये थे। इसी दौरान मानसून की लेट लतीफी और कुंवरपुर बांध से किसानों को पानी नहीं मिलने तथा हो रहे कृषि कार्य में विलम्ब एवं कांग्रेसीयो के पहल पर आदित्येश्वर शरण सिंह देव नहर क्रासिंग पुल कार्य का जायजा लेने पहुंचे ।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राकेश गुप्ता, जंप उपाध्यक्ष अमीत सिंह देव, मंत्री प्रतिनिधि रणविजय सिंह देव ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता, ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह देव, रमेश जायसवाल, असफाक ख़ान इरशाद, मोजीब खान सुजीत गुप्ता उत्कर्ष पांडेय सहित तमाम कांग्रेसी जन उपस्थित रहे।