खाद की काला बाजारी रोकने में प्रशासन विफल – कुलेश्वर साहू
(तुषार अग्रवाल) : लोरमी – जनपद पंचायत लोरमी के सभापति कुलेश्वर साहू ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन उर्वरक खाद की कालाबाजारी रोकने पूरी तरह विफल है उन्होंने कहा कि किसान आगामी खरीफ फसल की तैयारी शुरू कर चुके हैं और खाद की जरूरत को देखते हुए समय से पहले खाद खरीद कर रख रहे हैं लेकिन कृषि केंद्र में खाद की जमकर कालाबाजारी हो रही है खुलेआम चार सौ रुपए में खाद बेचा जा रहा है और ऊपर से प्रति बोरी खाद के पीछे ढाई सौ से लेकर तीन सौ तक सामग्री लेने की अनिवार्यता रख दी गई है जिसके चलते किसान भारी परेशान हैं और किसी केंद्रों की मनमानी दान और खाद लेने के लिए मजबूर है प्रशासन तथा कृषि विभाग के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए कृषि विभाग के अधिकारी पूरी तरह उदासीन नजर आ रहे हैं उधर समितियों में पर्याप्त मात्रा में खाद की आपूर्ति नहीं की गई है जिसके चलते किसानों को जरूरत के अनुसार पूरा खाद नहीं मिल पा रहा है कई समितियों के किसान खाद लेने के लिए भटक रहे हैं श्री साहू ने शासन प्रशासन से मांग की है कि खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए सेवा सहकारी समितियों में पर्याप्त मात्रा में खाद की आपूर्ति की जाए साथ ही सभी किसानों के लिए समितियों से नगद का प्रावधान करना चाहिए जिससे खाद की काला बाजारी रोकी जा सके।