बिलासपुर: प्रशासन ने जिले में धान उठाव और कस्टम मिलिंग में लापरवाही बरतने के मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए दो राइस मिलों पर छापेमारी की।
जिले की श्री हनुमान राइस मिल बिल्हा और एस डी राइस मिल पंधी में धान और चावल के भारी स्टॉक का अनियमितता के साथ भंडारण पाया गया। अधिकारियों ने मौके पर दोनों मिलों का स्टॉक जब्त कर लिया।
श्री हनुमान राइस मिल में बड़ी अनियमितताएं सामने आने के बाद प्रशासन ने इसे तुरंत सील कर दिया। साथ ही, बिजली कनेक्शन भी काट दिए गए।
प्रशासन के मुताबिक, इन मिलों को समय पर धान का उठाव और मिलिंग का काम करना था, लेकिन लापरवाही के कारण बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आई।
अधिकारियों की सख्त चेतावनी
प्रशासन ने सभी राइस मिल संचालकों को चेतावनी दी है कि कस्टम मिलिंग प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समय पर धान का उठाव और मिलिंग सुनिश्चित न करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।