(तुषार अग्रवाल): मुंगेली जिला के लोरमी क्षेत्र के अचानकमार टाइगर रिजर्व में बसे 19 बैगा आदिवासीयो का गांव बसा हुआ है, जहाँ कांग्रेस के द्वारा चलाया जा रहा जन समस्या निवारण शिविर में आज एटीआर के तिलईडबरा गांव पहुंचे , जो राज्य सरकार के आवाहन पर चलाया जा रहा है जहाँ कांग्रेस जिला अध्यक्ष सागर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस तुंहर द्वार के माध्यम से गांव तिलई डबरा में लोगो की समस्या सुना जहाँ बसे राष्ट्रपति पति के दत्तक पुत्र बैगा आदिवासीयो ने अपना समस्या बताते हुए बैगाओ ने कहा कि – हमारे यहाँ जंगलों में रोजी रोजगार की समस्या है।
वही जंगली जानवरों का भी डर बना रहता है। साथ ही साल में एक बार तेंदू पत्ता का काम करीब दो चार दिन चलता है जिससे क्या होगा,किसी भी सरकारी योजनाका लाभ नही मिलता। हमारे सामने भूखे रहने की भी संकट पैदा हो हो जाता है, वही सारी समस्याओं को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस ने मुंगेली कलेक्टर से मिलकर अवगत कराया,साथ मे विस्थापन को लेकर चर्चा की गई।, सन 2009 में एटीआर के कुल 6 गांवो की विस्थापन मैदानी क्षेत्रों में किया हुआ था। जिसके शेष 19 बैगा आदिवासी गांव आज भी विस्थापन की बाट जो रहे है।