छत्तीसगढ़

बड़ी मशक्कत के बाद रस्सी में फंसा तेंदुआ बाहर निकला, 1 युवक पर किया हमला….घायल अस्पताल में भर्ती

धमतरी जिले में एक तेंदुआ गांव के पास रस्सी में फंस गया, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। जंगल की ओर भागते हुए तेंदुए ने मीडिया कर्मी पर अटैक कर दिया, जिससे एक युवक घायल है। अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला उदंती सीतानदी अभ्यारण के ग्राम मेचका का है।

ग्रामीणों ने बताया कि सोंढूर बांध के किनारे मेचका गांव है। ग्रामीण जब सुबह-सुबह घर से बाहर निकले तो झाड़ियां से कुछ आवाजें आ रही थी। साथ ही झाड़ियां खूब हिल रही थी। जब ग्रामीणों ने पास जाने की कोशिश की, तो तेंदुए की गुर्राहट से ग्रामीण डर गए।

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक तेंदुआ गांव के पास रस्सी में फंस गया, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर जैसे तैसे झाड़ियां के बीच जाकर देखा तो रस्सी में तेंदुआ फंसा हुआ था। इसके बाद ग्रामीणों ने तेंदुए को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन तेंदुए ने ग्रामीणों को ही दौड़ाने लगा। इसके बाद ग्रामीण जान बचाकर भागे और वन अमले को सूचना दी।

तेंदुआ खुद ही छूटा और जंगल की ओर भागने लगा, तभी मीडियाकर्मी पर हमला कर दिया, जिसका इलाज धमतरी ब्लॉक के नगरी अस्पताल में इलाज जारी है।

धमतरी वन विभाग के SDO गोपाल कश्यप ने बताया कि ड्रोन से देखा गया तो तेंदुआ रस्सी में फंसा था। कुछ देर बाद तेंदुआ खुद ही छूटा और जंगल की ओर भागने लगा, तभी मीडियाकर्मी पर हमला कर दिया, जिसका इलाज धमतरी ब्लॉक के नगरी अस्पताल में इलाज जारी है। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

Related Articles

Back to top button