देश

आखिर दूल्हा बारात लेकर क्यों पहुचा थाने , और बोला- साहब मेरी शादी करा दो

(शशि कोन्हेर) : मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला. यहां एक बारात नाचते-गाते दुल्हन के घर की जगह थाने पहुंच गई. दरअसल, दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया था, जिसके बाद दूल्हा अपनी बारात के साथ शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंच गया. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की लिखित दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

वहीं, दुल्हन ने आरोप लगाया कि मना करने के बाद भी दूल्हे पक्ष के लोग जबरन बारात लेकर घर आए थे. खोखरिया गांव की रहने वाली दुल्हन बबली वर्मा (23) का कहना है कि उसने साफ कर दिया था कि वो पहले अपने भाई की शादी करवाएंगी. चूंकी भाई की होने वाली पत्नी अभी नाबालिग है, इसलिए खुद की शादी को भी कुछ समय के लिए टाल रही है.

इसकी सूचना दूल्हे पक्ष को पहले ही दे दी गई थी. बावजूद इसके दूल्हे पक्ष जबरन बारात लेकर पहुंच गए थे. बबली वर्मा और बोरदा श्रीजी गांव के सुरेश वर्मा की शादी की तारीख 23 अप्रैल तय हुई थी. दोनों पक्षों के शादी के कार्ड बंट चुके थे.

दूल्हा बारात लेकर थाने पहुंचा

बबली के भाई भेरू लाल वर्मा बारात 24 अप्रैल को बावड़ी बे गांव जानी थी. मगर, दुल्हन के नाबालिग होने के चलते यह शादी टल गई. भाई की शादी न होने से बबली इतनी परेशान हो गई कि उसने अपनी खुद की शादी से इनकार कर दिया. वहीं, दूल्हे सुरेश वर्मा का कहना है कि वह लोग तय समय के अनुसार ही अपनी बारात लेकर पहुंचते थे.

वहीं, बबली का कहना है कि उसने बारात निकलने से पहले ही फोन कर शादी से इनकार कर दिया था. बावजूद इसके दूल्हा पक्ष जबरन बारात लेकर पहुंचा. बताया जा रहा इन दिनों नाबालिगों की शादी को लेकर धड़पकड़ चल रही है, जिसके चलते भेरू लाल वर्मा की शादी टाल दी गई थी.

भाई की शादी बाद ही करूंगी अपनी शादी

इस पूरे मामले में भोजपुर थाना प्रभारी जितेंद्र मवाई ने बताया कि दूल्हा सुरेश वर्मा पूरी बारात को लेकर थाने पहुंचा था. थाने में आवेदन दिया है पर लड़की द्वारा अभी शादी करने से मना कर दिया है. दूल्हा बार-बार बोल रहा था कि साहब मेरी शादी करवा दो.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button