बिलासपुर

शिकायतों के बाद पंचायत विभाग के बाबू मयूर गेमनानी की मूल विभाग में वापसी, मंत्रालय से जारी हुआ आदेश…..

बिलासपुर – नगर तथा ग्राम निवेश विभाग के योजना सहायक के पद पर पदस्थ मयूर गेमनानी को उनके मूल विभाग ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, विकास आयुक्त कार्यालय, रायपुर वापस भेज दिया गया है, जिसका आदेश मंत्रालय से जारी कर दिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, उनके खिलाफ कई शिकायतें है, जिनमें विभागीय अनियमितताओं और अनुशासनहीनता के आरोप हैं। साथ ही इसकी शिकायतें शहर के कई आर्किटेक्ट और आमजन द्वारा भी की जा रही थीं, जिसमें कामकाज और प्रक्रियाओं से संबंधित गंभीर आरोप शामिल हैं….! कलेक्टर ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यह कार्रवाई की, और मंत्रालय से भी वापसी का आदेश जारी कर दिया गया है। इस मामले में आगे और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है….!

मयूर गेमनानी की प्रतिनियुक्ति संचालनालय, नगर तथा ग्राम निवेश, नवा रायपुर द्वारा बिलासपुर क्षेत्रीय कार्यालय में की गई थी। उन्हें यह जिम्मेदारी दो वर्षों की अवधि या पदस्थापना पूरी होने तक के लिए सौंपी गई थी। लेकिन अब उनको मूल विभाग लौटना होगा।

Related Articles

Back to top button