पत्नी की हत्या के बाद, नाले में शव फेंक कर 4 वर्ष से फरार आरोपी गिरफ्तार….
(शशि कोन्हेर) : दुर्ग – 4 साल पहले अपनी पत्नी की हत्या कर उसका शव नाले में फेंक कर फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में दुर्ग जिले की जामुल पुलिस को सफलता मिली है। इस मामले में पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 26 मई 2019 को जामुल थाना क्षेत्र फौजी नगर गंगा इंजीनियरिंग के सामने स्थित पुलिया के नीचे नाले में एक अज्ञात महिला की लाश मिली थी।
30 से 35 वर्ष उम्र की इस महिला की हत्या कर उसकी लाश कंबल में लपेट कर नाले के नीचे फेंक दी गई थी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना जामुल में धारा 376 और 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस को यह जानकारी हुई कि नाले में मिला शव रजनी देवांगन नामक महिला का है। जो शारदा पारा कैंप 02 छावनी में रहा करती थी।
जांच पड़ताल के दौरान इस प्रकरण के एक सह अभियुक्त सूरज देवांगन को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। लेकिन हत्या की इस वारदात में शामिल मृतिका का पति लोकेश्वर उर्फ लोकेश देवांगन घटना दिनांक से फरार था। जिस की पतासाजी की जा रही थी। हत्या जैसे गंभीर अपराध के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के मार्गदर्शन में फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश करने पर मुखबिर से जानकारी मिली कि मुख्य आरोपी लोकेश देवांगन शारदा पारा तलाब के पास देखा गया है।
जामुल थाना प्रभारी याकूब मेमन द्वारा स्टाफ को साथ ले जाकर 4 साल से फरार लोकेश्वर उर्फ लोकेश देवांगन को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने वारदात करने की बात स्वीकार की और उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त लोहे का चाकू तथा लोहे का वजनी पाईप बरामद किया गया। और आरोपी को गिरफ्तार कर जुडिशल रिमांड पर भेजा जा रहा है।