Uncategorized

फाइनल हारने के बाद किलियन एम्बापे ने ट्वीट किया…..हम फिर वापस आयेंगे..

(शशि कोन्हेर) : कतर में खेले गए फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में अर्जेंटीना की टीम चैंपियन बनी. एक्स्ट्रा टाइम तक मैच 3-3 से बराबरी पर छूटने के बाद हुए पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने फ़्रांस पर 4-3 से जीत दर्ज की.

यह मैच पूरे उतार चढ़ाव भरा रहा और दोनों ही टीम के जर्सी नंबर-10, यानी अर्जेंटीना के लिए लियोनेल मेसी तो फ़्रांस के लिए किलियन एमबापे छाए रहे.

जहां मेसी को वर्ल्ड कप मिला वहीं किलियन एमबापे को मैच में हैट्रिक गोल दाग़ने के बाद भी ट्रॉफ़ी से महरूम रहना पड़ा. फ़ाइनल में मिली हार के बाद एमबापे किलियन एमबापे ने ट्वीट किया है, “हम वापस आएंगे.

एमबापे ने फ़ाइनल में तीन गोल समेत इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक 8 गोल किए और लियोनेल मेसी (7 गोल) को पछाड़ते हुए गोल्डन बूट हासिल किए.

फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप में गोल्डन बूट अवार्ड उस खिलाड़ी को दिया जाता है, जिसने टूर्नामेंट में सबसे अधिक गोल किए हैं. एमबापे ने 2018 के वर्ल्ड कप में भी चार गोल किए थे.

फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप 2026 संयुक्त रूप से अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको में आयोजित किया जाएगा और सब कुछ ठीक रहा तो 23 वर्षीय एमबापे के उसमें खेलने के पूरे आसार हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button