लखनऊ के बाद अब, यूपी के सात शहरों में चलेंगी, 75 एसी इलेक्ट्रिक बसें..!
(शशि कोन्हेर) : लखनऊ – राजधानी लखनऊ में 60 ई बसों की शुरूआत के बाद प्रदेश के अन्य सात शहरों के लिए एसी इलेक्ट्रिक बसें चलाने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्रदेश के सात शहरों में आगामी चार जनवरी से 75 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार जनवरी को लोकभवन से शाम को आनलाइन इन ई-बसों काे जनता को समर्पित करेंगे। ई-बसों के चलने से आमजनमानस को सस्ते किराए की आधुनिक सेवाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
इससे पहले प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी में ई-बसों का संचालन कर दिया गया है। इसके बाद अब पश्चिमी यूपी के सात शहरों में इलेक्ट्रिक बसें चलाए जाने का निर्णय लिया गया है।
इन जिलों में चलेंगी इलेक्ट्रिक बसेंः नगरीय परिवहन निदेशालय के संयुक्त निदेशक अजीत सिंह ने बताया कि आगरा, मथुरा-वृंदावन, मुरादाबाद व बरेली में 12-12 बसों का संचालन होगा। इसके अतिरिक्त मेरठ में 10, शाहजहांपुर में नौ एवं अलीगढ़ में आठ ई-बसें चलाई जाएंगी।