छत्तीसगढ़

6 पटवारियों के निलंबन आदेश के बाद,  राजस्व पटवारी संघ में रोष, सोमवार को काली पट्टी लगाकर करेंगे कार्य

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर : राजस्व पटवारी संघ जिला शाखा बिलासपुर के जिलाध्यक्ष सीपत पटवारी देव कश्यप ने बताया कि दुर्ग जिला में एक साथ 6 पटवारियो का निलंबन आदेश जारी किया जाना दुर्भावनावश प्रतीत होता है, जिससे पटवारियों में रोष व्याप्त है, प्रांतीय निर्णयानुसार पूरे प्रांत में आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है,

राजस्व विभाग की नीव कही जाने वाली निचले स्तर की कर्मचारी जो दिन रात राजस्व विभाग के काम में लगे रहते है विभागीय कार्य के साथ साथ गैर विभागीय कार्य भी विभाग द्वारा समय समय पर सौंपी जाती है जिसका भी पालन पटवारी अपने कर्तव्य समझकर पूर्ण करते है उसके बावजूद भी राजस्व विभाग के ऊपरी स्तर के अधिकारी  कार्यों को अनदेखा करते हुए हमेशा निलंबन के लिए बहाने दूढ़ते रहते है,

जिससे पटवारी भय रहित होकर कार्य कर रहे है, ज्यादा दबाव में कार्य किए जाने के परिणाम स्वरूप कार्यों में परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिससे पटवारी में रोष व्याप्त है, एक साथ अनको कार्य विभाग द्वारा सौंपी जाती है जैसा कि आबादी ड्रोन सर्वे, जाति निवास आमदनी प्रमाण पत्र बनवाने हेतु घर घर सर्वे, ऑफिस में न्यायालय से प्राप्त प्रतिवेदन बनाना, मौका जांच, अभिलेख शुद्धता, डिजिटल साइन, नामांतरण बटवारा फौती के साथ साथ शिविर लगाकर कार्य करवाना, एवम अन्य जानकारियां।


इतने कार्य करने के बावजूद भी पटवारियों के प्रति ध्यान नहीं दिया जाता और हमेशा प्रताड़ना सहन करना पड़ता है।
जिसके कारण जिला संघ बिलासपुर  के सभी तहसील के पटवारी एक दिन सोमवार को अपने कार्यालय में काली पट्टी लगाकर सरकार के प्रति रोष प्रकट करते हुए कार्य करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button