देश
हुबली (कर्नाटक) के ईदगाह मैदान में गणेशोत्सव की मंजूरी के बाद..अब क्रिश्चियन समाज ने भी मांगी अनुमति
(शशि कोन्हेर) : कर्नाटक हाईकोर्ट द्वारा ईदगाह मैदान में गणेश उत्सव मनाने की इजाजत दिए जाने के एक दिन बाद ही क्रिश्चियंस सोसाइटी ने भी अपने सामाजिक त्योहारों के लिए ईदगाह मैदान उपलब्ध कराने की गुजारिश की है। कर्नाटक हाईकोर्ट ने मंगलवार की देर रात इस मामले में चल रहे वाद की सुनवाई करते हुए कर्नाटक हाईकोर्ट के जस्टिस अशोक एस किनाजी ने कहा कि ईदगाह मैदान की जमीन धारवाड़ इंग्लिश पार्टी की है। और अंजुमन ई इस्लाम कमेटी इस जमीन की मात्र लीज होल्डर है जिसे ₹1 प्रतिवर्ष की दर पर 999 वर्ष के लिए यह मैदान दिया गया है। हाईकोर्ट ने कहा ईदगाह का मैदान कोई धार्मिक स्थान नहीं है वहां ईद और बकरीद पर नमाज की अनुमति दी गई थी। इस जमीन का उपयोग मार्केटप्लेस और बाकी आदि के लिए भी किया जा सकता है।