लॉरेंस विश्नोई गिरोह के 2 सदस्य की गिरफ्तारी के बाद, बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले सहयोगियों से बिलासपुर की एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट कर रही पूछताछ
(आशीष मौर्य के साथ प्रदीप भोई) : बिलासपुर – लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो शूटर शक्ति सिंह और अफजल खान का कनेक्शन बिलासपुर से होने के कारण, दिल्ली और लुधियाना की पुलिस, बिलासपुर पुलिस के संपर्क में है. बताया जा रहा है कि बिलासपुर के एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट ने शक्ति सिंह और उसके साथी को बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले उसके साहयोगियों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए पूरे मामले की जानकारी साझा की :-
दिल्ली पुलिस की सायबर सेल व पंजाब के लुधियाना जिले की पुलिस के द्वारा पंजाब के एक व्यवसायी से 10 लाख रूपये कि फिरौती की मांग करने वाले और पैसे न देने पर सिध्धु भूसेवाला जैसा अंजाम भुगतने की धमकी देने के मामले में जिन दो लोगो को गिरफतार किया है । उनकी पतासाजी छत्तीसगढ़ पुलिस की सहायता से पिछले 10 दिनों से की जा रही थी आरोपी : – 01. शक्ती सिंह निवासी हाल मुकाम 01 / 49 अभिषेक विहार मंगला थाना सिविल लाईन बिलासपुर ( छ 0 ग 0 ) मूलतः यह बिहार का रहने वाला है जो कि अपने माँ बाप के साथ 02 साल से बिलासपुर में उक्त पते पर रह रहा था इसी दौरान इसने बिलासपुर में ही शादी कर ली है । 02 अफजल खॉन पिता अब्दुल लतीफ खान उम्र 23 साल सा ० दिनदयाल कालोनी एल 0 आई 0 जी 987 सिविल लाईन बिलासपुर ( छ 0 ग 0 ) , अफजल खॉन सीसीटीवी फिटिंग का काम करता है । शक्ती सिंह से इसकी जान पहचान 01 साल पहले हुई थी दोनो अक्सर साथ में अन्य प्रदेशो में टेक्सटाईल व्यवसाय के काम से आना जाना करते थे ।
शक्ती सिंह एवं अफजल खॉन के द्वारा बिलासपुर के कुछ लोगो को एन ० जी ० ओ एवं टेक्सटाईल व्यवसाय में नौकरी देने के नाम पर खाता खुलवा कर अन्य राज्यो से फ्राड का पैसा मंगवा कर इंटरनेट बैंकिग के माध्यम से निकलवाया जा रहा था इसी कड़ी में लुधियाना पुलिस के द्वारा उक्त आरोपियों की गिरफतारी की गई है , एसीसीयू बिलासपुर उक्त दोनो आरोपियो के द्वारा लोगो को झुठ बोल कर खुलवाये गये खातो की तस्दीक कर रही है , तस्दीक उपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे उसपर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी । सम्पूर्ण घटना क्रम की मानिटरिंग एस ० एस ० पी बिलासपुर श्रीमति पारूल माथुर द्वारा की जा रही है जो कि लगातार कई दिनो से लुधियाना पुलिस के सम्पर्क में है चुंकी यह मामला उत्तर भारत के शूटर्स गैंग जो इन दिनो काफी चर्चा में है से संबंधित होने की खबर थी इस लिये लुधियाना एवं दिल्ली पुलिस छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ गोपनीय तरीके से आरोपियो की पतासाजी कर रही थी ।