बिलासपुर

नेहरू चौक का सौंदर्यीकरण के बाद महापौर ने किया लोकार्पण, पानी के फव्वारे और आकर्षक लाईट से जगमगाया चौक….


(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किए जा रहे नेहरू चौक का सुंदरीकरण कार्य किया गया है। काम पूरा होने के बाद नेहरू की प्रतिमा रौशनी से जगमगा रही है। आकर्षक फाउंटन से पानी के फव्वारे निकल रहें है। महापौर रामशरण यादव ने शनिवार सुंदरीकरण के बाद इसका उद्धाटन किया। उन्होने बताया कि नेहरू चौक के प्रतिमा वाले सर्कल जो कुछ वर्षी पहले फव्वारे लगे हुए थे, उसे हटाया गया था क्योकि चबूतरे को छोटा करना था। इसके बाद यहां आकर्षक लाइटिंग के साथ नया फव्वारा लगाया गया। इससे शहर की सुंदरता में और निखर आएगी। इसके साथ ही नेहरु चौक से मंगला चौक तक चौड़ीकरण कर सुंदरीकरण किया जा रहा है। प्रोजेक्ट के तहत शहर की पहचान नेहरू चौक को संवारा गया है। इस दौरान सभापति शेख नजीरुद्दीन, पीके पंचायती, सुरेश शर्मा, जोन कमिश्नर प्रवीण शुक्ला, एमआईसी सदस्य अजय यादव, राजेश शुक्ला, बजरंग बंजारे, पार्षद उमेश कुमार, श्याम पटेल, पार्षद सुरेश टंडन, तजम्मूल हक, शुशांत रॉय सहित अन्य मौजूद रहें है।


32 हितग्राहियों को पेंशन कार्ड का किया वितरण
जोन क्रमांक 6 के अंतर्गत आने वाले 10 वार्डों के 32 हितग्राहियों को महापौर रामशरण यादव ने शनिवार को पेंशन कार्ड का वितरण किया। मेयर यादव ने बताया कि वार्ड पार्षदों के पास आवेदन करने के बाद सभी पात्र हितग्राहियों का कार्ड बनाया गया है। जिसका वितरण किया गया।


बाल मंदिर का किया उद्धाटन
महापौर रामशरण यादव ने वृहस्पति बाजार के पास अदिवासी छात्रावास के बाजू में स्थित बाल मंदिर का उद्धाटन किया। नगर निगम ने 13.5 लाख रूपये की लागत से इसका जीर्णोंद्धार कराया है। महापौर रामशरण और वार्ड पार्षद राजेश सिह ने इसके लिए अपने-अपने निधी से राशि दी थी। अब जीर्णोद्धार के बाद यहां नर्सरी की पढ़ाई करने वाले बच्चों को पढ़ाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button