छत्तीसगढ़बिलासपुर

कलेक्टर के निर्देश के बाद मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में अधिकारी-कर्मचारी मुस्तैद….

बिलासपुर – कलेक्टर अवनीश शरण की अपील पर मलेरिया व डायरिया से निपटने में समाज के सभी वर्गों का सहयोग मिलना शुरू हो गया है।

मलेरिया प्रभावित ग्राम मझगांव में जरूरतमंद लोगों में जरूरी सामान वितरण कार्य का शुभारंभ एसडीएम युगल किशोर उर्वशा ने किया। एसडीएम उर्वाशा ने बताया कि मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरदानी एक अचूक उपाय है।

उन्होंने इसका नियमित उपयोग करने का आग्रह लोगों से किया। मझगांव में मोबाइल मेडिकल वाहन द्वारा शिविर भी लगाया गया था।शिविर में पहुंचे लोगों को मलेरिया से बचाव के उपाय भी बताए।

महामाया मंदिर सेवा ट्रस्ट ने भी अभियान में सहयोग का हाथ बढ़ाया है। उनके द्वारा रतनपुर अस्पताल में भर्ती मरीजों को ताजा खिचड़ी परोसा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button