कारों की टक्कर के बाद उनके ऊपर पलटा ट्रक, कई लोग दबे, 2 की मौत…..
ठंड की वजह से कोहरा भी पड़ रहा है, जिसकी वजह से सड़क पर वाहनों का आवागमन मुश्किल हो गया है। इसी बीच हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर दो कारों के बीच टक्कर हो गई। दोनों कारों की टक्कर के बाद पीछे से आ रहा एक ट्रक भी अनियंत्रित हो गया और इन दोनों कारों के ऊपर पलट गया। ट्रक पलटने की वजह से दोनों कारों में सवार लोग उसके नीचे दब गए। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं।
उकलाना के पास हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर धुंध कारण बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है। ये सड़क हादसा उकलाना के सूरेवाला चौक पर हुआ, जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। फिलहाल अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है धुंध के कारण कि हाइवे पर एक कार डिवाइटर से टकरा गई, जिसके बाद इसके पीछे आ रही है एक और कार भी उससे टकरा गई। इसी दौरान यहां एक ट्रक भी दुघर्टना ग्रस्त हो पलट गया।
बताया जा रहा है कि ट्रक, पहले से दुर्घटनाग्रस्त हुई दो कारों के ऊपर पलट गया, जिससे कार सवार लोग उसके नीचे दब गए। ट्रक के नीचे दबने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल हैं। फिलहाल पुलिस इस सड़क दुघर्टना के संबंध में मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। ट्रक के नीचे कार में दबे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए हिसार के सामान्य अस्पताल में भेजा है। उकलाना पुलिस ने अभी फिलहाल दो लोगों के मरने की पुष्टि की है।