देश

विवाद के बाद दिल्ली के ट्रस्ट का ऐलान….कहा – केदारनाथ मंदिर बनेगा धाम नहीं, नाम बदलने पर भी करेंगे विचार

श्री केदारनाथ धाम दिल्ली ट्रस्ट के फाउंडर और राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र रौतेला ने कहा कि दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बन रहा है ना की धाम। किसके निर्माण में प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री धामी का कोई लेना देना नहीं। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के विरोध को देखते हुए वह मंदिर और ट्रस्ट के नाम को बदलने पर विचार करेंगे।

रौतेला ने मंगलवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत में कई ज्योतिर्लिंगों के नाम पर अलग-अलग जगह पर मंदिर बने हुए हैं। इसी के चलते उन्होंने दिल्ली में मंदिर बनाने का फैसला लिया था।

श्री केदारनाथ धाम दिल्ली ट्रस्ट का 2 साल पहले ही निर्माण कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि दिल्ली में अभी केवल मंदिर को लेकर के भूमि पूजन हुआ है, केदारनाथ से कोई भी शीला वहां नहीं ले गए हैं। प्रदेश का मुखिया होने के नाते सीएम पुष्कर धामी को भूमि पूजन में बुलाया गया था।

सरकार की ओर से मंदिर निर्माण में किसी भी प्रकार की सहयोग राशि नहीं दी गई है। इधर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सुरक्षा को देखकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

Related Articles

Back to top button