(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – जेल के 2 कैदियों की संदिग्ध मौत के मामले में जेल प्रशासन कटघरे में है। शनिवार को जेल संदर्शक की 9 सदस्यीय टीम ने केंद्रीय जेल बिलासपुर का निरीक्षण किया। 1 घंटे तक चली जांच में टीम के सदस्यों ने कई खामियां पाई। हालांकि मीडिया के सामने स्पष्ट रूप से उन्होंने किसी भी बात का उजागर नहीं किया।
कैदी छोटे लाल यादव और विदेशी राम केवट की मौत मामले नें कई सवालों को जन्म दे दिया है। शनिवार को जेल संदर्शक की 9 सदस्यीय टीम ने केंद्रीय जेल बिलासपुर का निरीक्षण किया. सदस्यों में संदीप बाजपेई, लक्ष्मी नारायण साहू, गणेश रजक, निजामुद्दीन, सैयद शाह, पुष्पेंद्र शर्मा, चित्रलेखा और दुलारे शामिल थे। सभी सदस्यों ने करीब 1 घंटे तक जेल के भीतर रहकर कैदियों का हाल चाल जाना। साथ ही पाक शाला का भी उन्होंने निरीक्षण किया.जेल संदर्शक संदीप बाजपेई ने जेल प्रशासन को क्लीन चिट दिया। लेकिन लक्ष्मी साहू नें कहा की कुछ खामिया मिली है जिसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।
पाक शाला में कैदियों के लिए बनने वाले खाने को लेकर टीम के सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की है। साथ ही आंतरिक व्यवस्था सुधारने भी प्रशासन को हिदायत दी गई है।