देश

पांच राज्यों के चुनावों में मिली पराजय के बाद, क्या प्रशांत किशोर की शरण में जाएगी कांग्रेस..?

(शशि कोन्हेर) : पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में मिली पराजय के बाद आने वाले गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस अपनी रणनीति और तैयारियों में आमूलचूल परिवर्तन करने पर विचार कर रही है। इस बात की पूरी संभावना है कि आने वाले गुजरात चुनाव में चुनावी रणनीति का प्रशांत किशोर कांग्रेस के साथ होंगे। पता चला है कि प्रशांत किशोर ने केवल गुजरात चुनाव पर काम करने के लिए कांग्रेस से वन टाइम की पेशकश की है। हालांकि कांग्रेस ने अभी तक उनके प्रस्ताव पर कोई फैसला नहीं लिया है। राहुल गांधी के गुजरात दौरे में, कांग्रेसी नेताओं के साथ बैठक के दौरान भी वहां के पदाधिकारियों ने प्रशांत किशोर को कांग्रेस का चुनावी रणनीति कार बनाने के मसले पर खासा उत्साह दिखाया था। काबिलेगौर है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पूर्व भी ऐसा माहौल बना था कि प्रशांत किशोर सीधे-सीधे कांग्रेसमें शामिल हो जाएंगे। लेकिन बात नहीं बनी और उसके बाद प्रशांत किशोर ने कांग्रेस को लेकर ऐसी बहुत सी बातें कहीं जिससे दोनों के बीच तालमेल का माहौल आधे बीच में ही टूट गया। अब नए सिरे से और आज गुजरात चुनाव को लेकर मिल रहे सकेत आने वाले दिनों में क्या गुल खिलाते हैं..? यह देखने लायक होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button