रायपुर
नाबालिग बेटी के बाद अब मिला मां का शव, पुलिस जांच में जुटी….
रायपुर में डबल मर्डर की चौंकाने वाली घटना ने शहर को दहला दिया है। खमतराई इलाके में बुधवार को एक नाबालिग लड़की का शव नाले में मिलने के बाद आज उसकी मां का शव उनके घर से बरामद किया गया।
खबर के मुताबिक, मृतका की पहचान धनेली निवासी अमीदा बेगम के रूप में हुई है। बुधवार सुबह नाबालिग बेटी का शव धनेली नाला के पास पाया गया था, जिसे हत्या के बाद गाड़ी से फेंके जाने की आशंका जताई जा रही थी।
आज सुबह अमीदा बेगम का शव उनके घर में मिलने से मामले ने और गंभीर मोड़ ले लिया है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की गहन जांच कर रही है।
इस डबल मर्डर ने इलाके में दहशत फैला दी है। पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए तेजी से जांच कर रही है।