शुक्रवार को बारिश के बाद गोल हुई बिजली सभी जगह आधे घंटे में लौट गई लेकिन गोंडपारा फीडर का इलाका घंटों अंधेरे में डूबा रहा
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। जैसा कि बिलासपुर में सीएसईबी के अफसरों ने रवैया बना लिया है आज शाम को बारिश शुरू होते ही शहर में कई जगह की बिजली गुल हो गई। पानी गिरते ही लोगों को लगने लगता है कि अब थोड़ी देर बाद बिजली गोल हो ही जाएगी और फिर पता नहीं कितने देर में लौटेगी। और आज फिर ऐसा ही हुआ। और विडम्बना यह है कि बारिश बंद होने के आधे घंटे बाद शहर के बाकी सभी मोहल्लों में लाइट आ गई और पूरे इलाके रौशन हो गए।
लेकिन गोंडपारा फीडर के अंतर्गत आने वाले गोड पारा डबरी पारा, चाटापारा सहित कुछ मोहल्लों के हजारों उपभोक्ता बारिश बंद होने के 2 घंटे बाद भी अंधेरे में परेशान होते रहे। ऐसा लगता है कि गोंडपारा फीडर के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ताओं को बिजली विभाग के लोग दोयम दर्जे का उपभोक्ता मानते हैं। और इसीलिए बारिश आने के बाद बाकी जगह गोल हुई लाइट एक अथवा आधे घंटे में वापस आ जाती है लेकिन गोंडपारा फीडर क्षेत्र की लाईट कब रोशन होगी इसका भगवान ही मालिक रहता है।