उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद सांसद नवनीत राणा ने कही ये अहम बात
(शशि कोन्हेर) : महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद महाराष्ट की राजनीति में हलचल काफी तेज हो गया है। इस बीच उद्धव ठाकरे को लेकर महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने क्या कहा ? ये जानिए, गौर हो कि हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर का मुद्दा उठाने के बाद नवनीत राणा न सिर्फ पुलिस के शिकंजे में आईं थीं बल्कि उन्हें 14 दिनों तक जेल में भी रहना पड़ा था।
जेल से निकलने के बाद उन्हें तीन दिन तक इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। उसके बाद उन्हें बीएमसी की तरफ से नोटिस भी भेजा गया था। महानगरपालिका का आरोप है कि उनके फ्लैट में अवैध निर्माण हुआ है। जिसको तोड़ने के लिए बीएमसी ने उन्हें नोटिस भेजा।
नवनीत राणा ने कहा था- ‘सब का दिन आता है’
वहीं नवनीत राणा ने मई में को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर जोरदार हमला बोला था। ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा पाठ करने के ऐलान के बाद जेल जाने वालीं नवनीत राणा ने कहा कि सब का दिन आता है। उद्धव ठाकरे ने पावर के दम पर बिना क्राइम के मुझे जेल में डाला है।
उन्होंने कहा कि ठाकरे उनके दर्द को तभी समझ सकते हैं जब उनके परिवार की महिला बिना किसी गलती के जेल जाए। नवनीत राणा ने मुख्यंत्री की पत्नी का जिक्र करते हुए कहा कि जब उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री नहीं होंगे और भाभी जी (रश्मि ठाकरे) जेल जाएंगी, तब मैं उनसे पूछूंगी कि उन्हें दर्द हो रहा है कि नहीं।