देश

ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे के खिलाफ, मस्जिद प्रबंधन की याचिका पर, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

(शशि कोन्हेर) : वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वेक्षण के ख़िलाफ़ मस्जिद प्रबंधन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश डी. वाई चंद्रचूड़ और पीएस नरसिम्ह की पीठ ज्ञानवापी मस्जिद के मामलों का प्रबंधन देखने वाली समिति ‘अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद’ की याचिका पर सुनवाई करेगी.

बीते सप्ताह मुस्लिम पक्ष की याचिका पर धार्मिक परिसर के सर्वेक्षण के खिलाफ यथास्थिति के किसी भी अंतरिम आदेश को पारित करने से इनकार कर दिया था. लेकिन, प्रधान न्यायाधीश की अगुवाई वाली पीठ सुनवाई के लिए याचिका को सूचीबद्ध करने पर विचार करने के लिए सहमत हो गई थी.

सोमवार को ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वेक्षण पूरा हो गया. तीसरे और आखिरी दिन हिंदू पक्ष ने दावा किया कि सर्वे के दौरान मस्जिद परिसर में शिवलिंग पाया गया है. हालांकि, मुस्लिम पक्ष ने इस दावे को खारिज किया है.

मस्जिद कमेटी ने कोर्ट कमिश्नर के सर्वे और नियुक्ति को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी दी थी, जिसपर आज सुनवाई होगी.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button