बढ़ती महंगाई के खिलाफ, 31 मार्च को ड्रम और घंटियां बजाकर..3 चरणों में विरोध प्रदर्शन करेगी कांग्रेस..!
(शशि कोन्हेर) : कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल, गैस जैसी आवश्यक वस्तुओं की लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ बिगुल फूंकने का फैसला किया है. कांग्रेस इस गुरुवार को सुबह 11 बजे ड्रम और घंटियां बजाकर आंदोलन छेड़ेगी. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने शनिवार को महंगाई मुक्त भारत अभियान का ऐलान किया. सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी द्वारा पैदा की गई ये महंगाई केवल अमीरों को फायदा पहुंचाती है और बाकी सबको कुचल देती है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, एक तरफ कमाई कम कर रही है और दूसरी तरफ महंगाई का लगातार झटका दे रही है. देश की जनता को तिल तिल कर तड़पाने का काम सरकार कर रही है. इससे हर कोई परेशान है. सुरजेवाला ने बताया कि सोनिया गांधी के निर्देश पर महासचिव और प्रभारियों ने बैठक की है. इस बैठक में फैसला किया गया कि महंगाई मुक्त भारत अभियान तीन चरणों मे चलाया जाएगा. कांग्रेस के द्वारा महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत 31 मार्च से तीन चरणों में अभियान छेड़ा जाएगा। इसके तहत कांग्रेस के सभी लोग जनता से आवान करेंगे कि 31 मार्च को दोपहर 11 बजे कांग्रेस के सभी लोग अपने गैस सिलेंडर और चूल्हे घर के बाहर रखकर घंटी और ड्रम बजाकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। दूसरा चरण 2 अप्रैल और 4 अप्रैल के बीच होगा। इसमें सभी धार्मिक और सामाजिक संगठनों को साथ लिया जाएगा तथा महंगाई मुक्त भारत धरना और मार्च जिला स्तर पर निकाला जाएगा। तीसरा चरण 7 अप्रैल को होगा जिसमें सभी राज्यों के कांग्रेस कार्यालय से सभी यूनियनों को साथ लेकर महंगाई मुक्त भारत मार्च निकालेंगे और धरना देंगे।