कैबिनेट की बैठक में मांगे पूरी ना होने से आंदोलनरत स्वास्थ्य और संविदा कर्मी हुए मायूस
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। आज संपन्न हुई प्रदेश कैबिनेट की बैठक में संविदा और स्वास्थ्य कर्मियों के नियमितीकरण की मांगों के पूरे होने की उम्मीद थी। लेकिन ऐसा नहीं होने से प्रदेश के 45000 स्वास्थ्य और संविदा कर्मी मायूस हो गए हैं। अपनी नियमितीकरण की 1 सूत्री मांग के लिए आंदोलन कर रहे स्वास्थ्य और संविदा कर्मियों का कहना है कि बीते चुनाव के समय खुद कांग्रेस के घोषणा पत्र में संविदा तथा स्वास्थ्य कर्मियों के नियमितीकरण की बात संकल्प पत्र में रखी गई थी। लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद भी अभी तक नियमितीकरण नहीं होने से स्वास्थ्य और संविदा कर्मचारी आंदोलन पर हैं।
ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि आज संपन्न हुई बैठक में आंदोलनरत कर्मचारियों की एक सूत्रीय मांग पर सरकार विचार कर उस पर अपनी स्वीकृति की मुहर लगाएगी। इसके कारण सभी आंदोलनरत कर्मचारियों का ध्यान आज संपन्न हुई बैठक की ओर लगा हुआ था। लेकिन बैठक खत्म होने के बाद इस बाबत कोई जानकारी सामने नहीं आने से आंदोलनरत कर्मचारी अपने आंदोलन को और तेजी से चलाने के मूड में दिखाई दे रहे हैं।