छत्तीसगढ़बिलासपुर

ट्रेनों को  रद्द और स्थगित करने के खिलाफ 21 सितंबर को रेलवे जीएम ऑफिस का घेराव करेंगे आंदोलनकारी

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : विगत कई माह से बिलासपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में यात्री ट्रेनों की आवाजाही को बुरी तरह स्थगित और रद्द करने के खिलाफ लोगों का गुस्सा चरम पर है। शहर के नागरिक सुरक्षा मंच ने लोगों के इसी गुस्से को आवाज देने के लिए आंदोलन की मशाल उठाई है।

नागरिक सुरक्षा मंच ने ट्रेनों को लगातार रद्द और स्थगित करने के खिलाफ 21 सितंबर को रेलवे का जंगी घेराव करने का निर्णय लिया है। यह घेराव उस दिन दोपहर को 12 बजे से शुरू होगा। रेलवे के उटपटांग रवैये के खिलाफ बिलासपुर में किसी ना किसी दिन भयंकर आंदोलन होगा ऐसी आशंका पहले ही जाहिर की जा रही थी।

अब ऐसा लगता है कि रेलवे के खिलाफ आक्रोश का ज्वालामुखी बस फूटने ही वाला है। नागरिक सुरक्षा मंच ने बिलासपुर शहर और जिले के सभी नागरिकों राजनीतिक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वह 21 सितंबर को दोपहर 12 बजे रेलवे जीएम ऑफिस पहुंचकर जंगी घेराव के कार्यक्रम को मजबूती प्रदान करें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button