देश

राजू श्रीवास्तव के ब्रेन को लेकर एम्स के डाक्टरों ने दिया बड़ा बयान, चिंता में परिवार

(शशि कोन्हेर) : देश के जाने माने कामेडियन राजू श्रीवास्तव पिछले 15 दिनों से बीमार हैं और उनकी हालत में कोई खास सुधार नहीं हो रहा है। एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर बनी हुई है। 15 दिनों से वेंटिलेटर पर भर्ती राजू की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है।

उनका इलाज कर रहे डाक्टर ने बताया कि उनकी हालत में सुधार के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अभी कोई खास सफलता नहीं मिली है। राजू का ब्रेन बिल्कुल भी प्रतिक्रिया नहीं कर रहा है। हालांकि, हमने उम्मीद नहीं छोड़ी है।

राजू के परिवार वाले चिंतिंत, सभी कर रहे दुआ

राजू की हालत में सुधार के लिए उनके स्वजन और प्रशंसक लगातार दुआएं कर रहे हैं। उल्लेखनीय है 58 वर्षीय राजू को 10 अगस्त को मेजर हार्ट अटैक आने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां उसी दिन डाक्टरों ने उनकी एंजियोप्लास्टी कर स्टेंट डाला था। डा. नीतीश नायक की देखरेख में उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है।

क्यों नहीं आ रहा राजू का होश

बता दें कि एम्स के डाक्टरों ने राजू के होश में नहीं आने के कारण का भी खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि होश नहीं आने की वजह उनके ब्रेन तक ऑक्सीजन नहीं पहुंचना है। यह भी कहा जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में यदि राजू के दिमाग के ऊपरी हिस्से में ऑक्सीजन पहुंच जाता है तो उन्हें होश में आने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। ऐसे में यह उम्मीद कही जा रहा है कि अगले सप्ताह उन्हें होश आ सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button