स्कूल के अंदर फटा एयर बैलून सिलेंडर…. कई छात्र घायल
सरगुजा – शहर के स्वामी विवेकानंद स्कूल में बड़ा हादसा हुआ है. स्कूल के अंदर एयर बैलून सिलेंडर फटने से कई छात्र घायल हो गए हैं. स्कूल परिसर के अंदर हिंदू युवा मंच के लोग एयर बैलून में गैस भर रहे थे. इसी दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया.
जिस समय ये हादसा हुआ, उस दौरान स्कूल में लंच ब्रेक था. लिहाजा सैकड़ों बच्चे स्कूल ग्राउंड में खेल रहे थे. इसी दौरान हिंदू एकता युवा मंच के लोग स्कूल परिसर के अंदर एयर बैलून में गैस भर रहे थे. तभी सिलेंडर फट गया और 33 बच्चे घायल हो गए. बलून में गैस भरने वाले लोग भी घायल हुए हैं.
इस घटना में घायल 11 बच्चों को चाइल्ड केयर हॉस्पिटल में रखा गया है. 22 बच्चों का अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. गुब्बारा फुलाने वाली संस्था के सदस्यों का भी मिशन व निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. स्कूल में सिलेंडर फटने की खबर लगते ही कलेक्टर एसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं.तेज आवाज के साथ सिलेंडर ब्लास्ट होने से बच्चे काफी डर गए हैं. बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है. इधर स्कूल में घटना की जानकारी होने के बाद कई बच्चों के पैरेंट्स भी स्कूल पहुंच गए.