देश

दूषित हुई हवा…..दिल्ली में 305 तो मुंबई में 176 पहुंचा AQI

नई दिल्ली – दिवाली नजदीक है और राजधानी दिल्ली की हवा पहले ही जहरीली हो चुकी है। सोमवार को AQI यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के आंकड़े को भी पार कर गया। हालांकि, सिर्फ दिल्ली ही नहीं है, जो दूषित हवा का सामना कर रही है। मुंबई, अहमदाबाद समेत भारत के कई बडे़ शहर भी इस सूची में शामिल हैं, जहां सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के सोमवार सुबह 11 बजे के आंकड़े बता रहे हैं कि दिल्ली का AQI 305 पर है। यहां बवाना में AQI 335, अलीपुर में 278, IGI एयरपोर्ट टर्मिनल 3 में 290, जहांगीरपुरी में 347, डीटीयू में 224, आईटीओ में 317, नजफगढ़ में 256, न्यू मोती बाग में 356, पंजाबी बाग में 325 पर है।


गुजरात के प्रमुख शहरों में से एक अहमदाबाद में हवा की क्वालिटी 127 यानी मध्यम श्रेणी में रही। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में AQI 93, तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 102, हैदराबाद में 92, देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले महाराष्ट्र के सबसे बड़े शहर मुंबई में 176, पुणे में 146, राजस्थान की राजधानी जयपुर में 122 और बिहार की राजधानी पटना में 153 पर है।

मध्य प्रदेश के बड़े शहरों में शामिल और मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर के ग्वालगोटी में AQI 144 पर था। जबकि, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित भाटागांव न्यू आईएसबीटी में आंकड़ा 119 पर था।

विभाग के अनुसार 0-50 के बीच एक सूचकांक को ‘अच्छा’, 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101-200 के बीच ‘मध्यम’, 201-300 के बीच ‘खराब’, 301-400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401-500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button