नाराजगी के बीच Air India ने निकाली वैकेंसी, 1000 पायलटों की होगी भर्ती
(शशि कोन्हेर) : टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन Air India अपने बेड़े और नेटवर्क के विस्तार के लिए 1,000 से अधिक पायलटों की नियुक्त करेगी। इनमें सीनियर पायलट के अलावा ट्रेनर भी शामिल होंगे। Air India ने गुरुवार को इस संबंध में एक विज्ञापन निकाला है।
यह खबर ऐसे समय में आई है जब पायलटों के एक समूह ने Air India के एचआर पर सही व्यवहार नहीं करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही पायलटों के समूह ने रतन टाटा से दखल देने की मांग की है। बता दें कि कंपनी के पास अभी 1,800 से अधिक पायलट हैं।
470 विमानों का ऑर्डर: एयर इंडिया ने बोइंग और एयरबस को 470 विमानों का ऑर्डर दिया है। इनमें बड़े आकार के विमान भी शामिल हैं। एयरबस के ऑर्डर में 210 ए320/321 नियो/एक्सएलआर और 40 ए350-900/1000 विमान शामिल हैं। वहीं बोइंग को एयरलाइन ने 190 737-मैक्स, 20 787एस और 10 777 विमानों का ऑर्डर दिया है।
सैलरी स्ट्रक्चर में बदलाव: एयर इंडिया ने 17 अप्रैल को अपने पायलटों और चालक दल के सदस्यों के लिए एक नया सैलरी स्ट्रक्चर पेश किया था। हालांकि, दोनों पायलट यूनियंस- इंडियन कमर्शियल पायलट्स एसोसिएशन (आईसीपीए) और इंडियन पायलट्स गिल्ड ने इसे खारिज कर दिया था।
पायलट यूनियनों ने कहा है कि एयरलाइन ने नए अनुबंधों को अंतिम रूप देने से पहले उनके साथ बातचीत नहीं की है। बता दें कि टाटा समूह ने जनवरी 2022 में एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था।