नहीं रहे ऐश्वर्या राय के ऑनस्क्रीन पिता विक्रम गोखले, इतने दिनों से अस्पताल में थे भर्ती
(शशि कोन्हेर) : बॉलीवुड और मराठी इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार विक्रम गोखले का निधन हो गया है। वे पिछले 15 दिनों से पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती थे। 15 दिनों से इलाज के बावजूद भी उनकी हालत गंभीर बनी रही। डॉक्टर्स लगातार उनकी सेहत सुधारने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनकी बॉडी मे कोई खास असर नहीं हो रहा था।
विक्रम अपनी पत्नी के साथ महाराष्ट्र के पुणे शहर में रहते थे। हालांकि अभी तक विक्रम के परिवार वालों की तरफ से निधन को लेकर कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है। आपको बता दें, विक्रम को हम तुम्हारे सनम में ऐश्वर्या के दमदार पिता के रोल के लिए जाना जाता है। विक्रम बॉलीवुड में फिल्मों के अलावा टेलीविजन, मराठी थिएटर, हिन्दी सिनेमा में खासा एक्टिव रहे हैं।
टेलिविजन से मिली थी विक्रम को पहचान
विक्रम गोखले चंद्रकांत गोखले के बेटे हैं। वहीं उनकी दादी कमलाबाई गोखले भारतीय सिनेमा की पहली चाइल्ड एक्ट्रेस थीं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तों उन्होंने 7-8 साल की उम्र में ही इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था। फिल्मों ज्यादा विक्रम ने अपनी पहचान टेलीविजन के जरिए बनाई थ। उन्होंने 1989 से लेकर 1991 के बीच आने वाले शो उड़ान का भी हिस्सा थे।
फिल्मों की बात करें तो विक्रम हम दिल दे चुके सनम के अलावा वो बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इनमें ‘भूल भुलैया’, ‘दिल से’, ‘दे दना दन’, ‘हिचकी’, ‘निकम्मा’, ‘अग्निपथ’, ‘मिशन मंगल’, जैसी फिल्मों शामिल हैं। वहीं वह सलमान खान , अक्षय कुमार और शाहरुख खान जैसे बॉलीवुड के दिग्गज सितारों के साथ काम कर चुके हैं।