VIDEO : अजित पवार ने कहा मैं तो शपथ ले रहा हूं, फिर मजाकिया अंदाज में शिंदे ने चुटकी लेते हुए कहा : दादा को सुबह-शाम का अनुभव है
देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने मिलकर महायुति सरकार के गठन का प्रस्ताव पेश कर दिया है। इसके बाद तीनों ही नेताओं ने एक साथ आकर मीडिया से बात की।
इस बीच जब पत्रकारों ने एकनाथ शिंदे से पूछा कि क्या फडणवीस के साथ आप और अजित पवार डिप्टी सीएम भी बनने वाले हैं? इस पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि आपको इतनी जल्दी क्यों है। आज शाम तक पता चल ही जाएगा, शपथ समारोह तो कल शाम को होना है। उनका इतना कहना था कि अजित पवार ने बीच में कहा कि मैं तो शपथ ले ही रहा हूं, एकनाथ शिंदे जी को तय करना है।
यही नहीं इस पर एकनाथ शिंदे भी नहीं रुके। उन्होंने भी तुरंत चुटकी लेते हुए कहा कि अजित दादा को तो शपथ लेने का अच्छा अनुभव है। वह सुबह भी और शाम को भी शपथ लेने का अनुभव रखते हैं। दरअसल अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस ने 2019 में तड़के ही एक बार शपथ ले ली थी। देवेंद्र फडणवीस सीएम बने थे और अजित पवार ने डिप्टी की शपथ ली थी। हालांकि अजित पवार उतने विधायकों का समर्थन नहीं जुटा पाए थे, जितना उनका दावा था। इसी के चलते यह सरकार तीन दिन ही चल पाई थी। फिर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाविकास अघाड़ी ने सरकार बनाई थी।