NCP के पोस्टर से अजीत पवार का चेहरा गायब – पार्टी में बड़े विस्फोट की आशंका
(शशि कोन्हेर) : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में सांसद सुप्रिया सुले को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद से प्रतीत हो रहा है कि पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं है। अब अजित पवार का चेहरा एनसीपी के पोस्टर से भी गायब कर दिया गया है। दरअसल, बुधवार को नई दिल्ली में एनसीपी की एग्जिक्यूटिव मीटिंग हो रही है, जिसके लिए पार्टी के पोस्टर लगाए गए। इस पोस्टर में शरद पवार के भतीजे और पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार का चेहरा नहीं है।
एनसीपी के नए पोस्टर में पार्टी अध्यक्ष शरद पवार, कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले और एक अन्य कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल का चेहरा शामिल है, लेकिन अजित पवार को पोस्टर में जगह नहीं दी गई है। बता दें कि यह एनसीपी में संगठनात्मक बदलावों के बाद आया है, जब अजित पवार ने अपील की थी कि उन्हें एनसीपी संगठन में एक भूमिका सौंपी जाए।
अपने भतीजे के अनुरोध पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, शरद पवार ने कहा कि ऐसा निर्णय एक व्यक्ति द्वारा नहीं लिया जा सकता है और पार्टी के प्रमुख नेता इस पर निर्णय लेने के लिए बैठेंगे। उन्होंने कहा, “उनके (अजित) सहित प्रमुख नेता एक साथ बैठेंगे और वे इस पर निर्णय लेंगे। आज, पार्टी में हर किसी के पास पार्टी संगठन में काम करने की भावना है और उन्होंने (अजित) उसी भावना पर विचार किया है।”
गौरतलब है कि शरद पवार ने हाल ही में अपनी बेटी और लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी सौंपी थी। उन्होंने उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया। अन्य राज्यों के लिए प्रफुल्ल पटेल कार्यकारी अध्यक्ष हैं।