छत्तीसगढ़बिलासपुर

बिलासा छालीवुड अवॉर्ड शो में, स्पेशल कैटेगरी डिग्री अवार्ड से सम्मानित हुए, अखिलेश पांडे…..

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर की धरती पर छत्तीसगढ़ी फिल्मों का सबसे बड़ा अवार्ड शो आयोजित किया गया ,बिलासा छालीवुड अवॉर्ड शो मे राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ के नाम को रोशन करने वाले अभिनेता अखिलेश पांडे को स्पेशल कैटेगरी अवार्ड से सम्मानित किया गया इस दौरान जब हमने अभिनेता अखिलेश पांडे से बात की तब उन्होंने बताया कि यह छत्तीसगढ़ का पहला ऐसा अवॉर्ड शो है जो  इतने बड़े स्तर पर आयोजित किया गया इस आयोजन में संपूर्ण छत्तीसगढ़ के कलाकार उपस्थित रहे और सभी ने अपनी सहभागिता दिखाई इसके अलावा बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडे भूतपूर्व मंत्री अमर अग्रवाल भूतपूर्व राजभाषा आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर विनय पाठक डॉक्टर आरती पांडे डॉ अभिराम शर्मा डॉक्टर अरुण पटनायक किरण सिंह सत्येंद्र खुटे राजेश साहू भी इस अवॉर्ड शो में उपस्थित रहे।

इस आयोजन को लेकर अभिनेता अखिलेश पांडे ने बिलासपुर सीने एसोसिएशन के आयोजन करता सुनील सागर अजय खांडेकर संजय यादव भीखम साव आंचल गोस्वामी समीर चंद्रा मनीषा वर्मा विवेक दुबे दरस विश्वकर्मा परमानंद वैष्णव जेपी विश्वकर्मा डीपी विश्वकर्मा अशोक साहू आनंद श्रीवास श्री पांडे गायत्री सिंह आराध्या सिन्हा सोनल अग्रवाल आरसी गुप्ता हरीश नागदौने सन्निधि राव विजेता मिश्रा विवेक चंद्रा जॉनी आनंद तांबे सुनील दत्त मिश्रा सोनू महंत पीके शर्मा को विशेष तौर पर बधाई दी और कहा कि ऐसे आयोजनों से कलाकारों के हौसले बढ़ते हैं और ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए इस दौरान अखिलेश की आने वाली हिंदी फिल्म मैरिज मे धमाल का पोस्टर भी लॉन्च किया गया और फिल्म के निर्माता आरसी गुप्ता ने फिल्म के बारे में लोगों को बताया की फिल्म का जोनर क्या है अभिनेता अखिलेश पांडे को उनकी हिंदी फिल्म राम प्रसाद बिस्मिल ,घर चलो ना पापा, कठोर, व शॉर्ट फिल्म द लेंस के लिए विशेष तौर पर सम्मानित किया गया आपको बता दें की अखिलेश ने दो विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं।

इसके अलावा उनकी फिल्मों ने विदेशों में भी अवार्ड जीता है और वह छत्तीसगढ़ के नाम को ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी लगातार रोशन कर रहे हैं और उनके इन्हीं उपलब्धियों की वजह से उन्हें स्पेशल कैटेगरी अवार्ड से सम्मानित किया गया है, इस अवार्ड शो की भव्यता के चर्चे पूरे छत्तीसगढ़ में हो रहे हैं और सभी फिल्मी पंडितों ने इस अवॉर्ड शो को एक नई शुरुआत बताया है और कहा है कि ऐसा अवॉर्ड शो इससे पहले छत्तीसगढ़ की धरती पर कभी नहीं हुआ आपको बता दें कि बेस्ट फिल्म का अवार्ड एक और लव स्टोरी बेस्ट हीरो का अवार्ड मन कुरैशी बेस्ट हीरोइन का अवार्ड मुस्कान साहू व बेस्ट विलेन का अवार्ड अजय पटेल बेस्ट चरित्र अभिनेता डॉ अजय सहाय बेस्ट चरित्र अभिनेत्री उपासना वैष्णव को गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button