अखिलेश ने चाचा शिवपाल यादव और राजभर से कहा जहां अधिक सम्मान मिलता हो वहां चले जाए
(शशि कोन्हेर) : समाजवादी पार्टी ने शिवपाल सिंह यादव को लेकर बड़ा फैसला लिया है. पार्टी ने शनिवार को एक खुला खत लिखा और इसमें शिवपाल सिंह यादव को जवाब दिया है. सपा ने पत्र में साफ कहा है कि शिवपाल कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं।
पार्टी ने लिखा- माननीय शिवपाल सिंह यादव जी, अगर आपको लगता है, कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो वहां जाने के लिए आप स्वतंत्र हैं.
बताते चलें कि शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव पर सम्मान ना देने का आरोप लगाया था. अब सपा प्रमुख ने चाचा शिवपाल लिखकर जवाब दिया है. इसके साथ ही सपा ने ओमप्रकाश राजभर को भी चिट्ठी लिखी है. इसमें राजभर को पार्टी छोड़ने का साफ संकेत दे दिया है।
पत्र में लिखा- ओमप्रकाश राजभर जी, समाजवादी पार्टी लगातार भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लड़ रही है. आपका भारतीय जनता पार्टी के साथ गठजोड़ है और लगातार भाजपा को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं. अगर आपको लगता है, कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो वहां जाने के लिए आप स्वतंत्र हैं.