देश

अखिलेश यादव मायावती और ओवैसी ने किया यूपी एसटीएफ के एनकाउंटर का मुखर विरोध

(शशि कोन्हेर) : समाजवादी पार्टी के प्रमुख श्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के झांसी में यूटीएफ द्वारा माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और उसके एक साथी को एनकाउंटर में मार गिराने पर विरोध जताते हुए यूपी सरकार को आड़े हाथों लिया है। इसी तरह मायावती और असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस एनकाउंटर को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है। सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा है कि ऐसे एनकाउंटर के जरिए उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार असल मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाना चाहती है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भाजपाई न्यायालय में विश्वास नहीं रखते। श्री यादव ने हालिया सभी एनकाउंटर की जांच करने की मांग की है। इसी तरह उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती ने भी इस एनकाउंटर को लेकर गुस्सा और शक जाहिर किया है।

वही ऑल इंडिया मुस्लिम इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख श्री असदुद्दीन ओवैसी इस एनकाउंटर को लेकर काफी गुस्से और आक्रोश में दिखे। उन्होंने इस एनकाउंटर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कानून की धज्जियां उड़ रही हैं। तुम संविधान का एनकाउंटर करना चाहते हो रूल आफ लॉ को कमजोर करना चाहते हो। उन्होंने आगे कहा कि अगर तुम गोलियों से फैसला करना चाहते हो तो बंद कर दो अदालतों को..!

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button