मुंगेली

अखरार विघुत सब स्टेशन भगवान भरोसे…..शराब की नशे धुत आपरेटर पड़ा बेशुध




(तुषार अग्रवाल) : लोरमी – लोरमी क्षेत्र की अखरार की है जहाँ बिजली विभाग की अधिकारियो की उदानशिंता के चलते बेपरवाह विघुत कर्मी की मनमानी देखने को मिला, बीते दिन शराब के नशे में धुत अखरार सब स्टेशन के आपरेटर दीपक निर्मकलर अपने साथी के साथ शराब के नशे में बदहवास सोए नजर आए, आय दिन विघुत कर्मी की यही हाल रहता है, जिसके चलते विघुत सब स्टेशन में भगवान भरोसे है, क्योंकि वहाँ विघुत शराब के नशे धुत, दोनों कर्मी बेशुध पड़े आये, इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार अखरार सब स्टेशन में आये दिन बिजली आपरेटरों के द्वारा आफिस में ही शराबखोरी किये जाने की शिकायत मिल रही थी। इसके अलावा दिन में कई बार बिजली बंद करने और इसके संबंध में कोई जानकारी नही दी जा रही थी जिसकों लेकर सरपंच प्रतिनिधी चंद्रकांत जायसवाल कैलाश शर्मा व ग्रामीण शनिवार को लगभग 11 बजे सब स्टेशन अखरार पहुंचे तो वहां पदस्थ आपरेटर दीपक निर्मलकर और उसका भाई कोमल निर्मलकर दोनो शराब के नशे में धुत थे शराब का नशा इतना ज्यादा था कि एक जमीन में पड़ा हुआ था और दूसरा बिस्तर पर जो सोया था वह उठ नही पा रहा था ग्रामीणो के द्वारा इसकी जानकारी गोड़खाम्ही डीसी के कनिष्ठ अभियंता अरूण कुमार साहू को दी गयी तो उन्होने तत्काल मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाते हुये ग्रामीणो का बयान दर्ज किया है। ग्रामीणो ने बताया कि यहां के कर्मचारियो के द्वारा रोज ड्यूटी टाइम में शराब खोरी की जाती है और लाईट बंद होने की कोई सूचना नही दी जाती है इसके अलावा अनियमितता करते हुये जान बूचकर लाईट को बंद कर दिया जाता है आलम ये होता है कि अगल बगल गांव का लाईट एक बंद रहता है तो एक चालू रहता है ग्रामीणो ने बिजली रिडिंग करने वाले लोगो की भी शिकायत दर्ज करायी है कैलाश शर्मा ने बताया कि रिडिंग करने वाले कर्मचारी शराब के नशे में आते है और मनमानी बिल बना देते है बिना रिडिंग किये यह कार्य करते है और उन कर्मचारियो द्वारा बिल कम देने के एवज में राशि की मांग की जाती है, इसके अलावा महिलाओ से भी दुव्र्यहार किया जाता है। इस पर भी कार्यवाही की मांग की गयी है।


इनका कहना है अखरार सब स्टेशन में आपरेटर द्वारा शराबखोरी कर लापरवाही किये जाने की जानकारी मिलने पर पंचनामा बनाया गया है जल्द ही आपरेटर को हटाने की कार्यवाही की जायेगी। अरूण कुमार साहू, कनिष्ठ अभियंता गोड़खाम्ही

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button