बिलासपुर

एल्डरमैन सुबोध केसरी ने पार्षद निधि से पाइप लाइन का विस्तार कर वार्ड वासियों को भीषण गर्मी में दी राहत

(शशि कोन्हेर) : कांग्रेस नेता और एल्डरमैन सुबोध केसरी ने वार्ड नंबर 40 में भरी गर्मी को देखते हुए एल्डरमैन निधि से 80000 हजार का राशि 500 फिट पानी के लिए पाइप लाइन का विस्तार करवाया  मई के महीने में दयालबंद में सदाबहार अपार्टमेंट से लेकर मांडवा बस्ती में और सीताराम मंदिर से लेकर बघेल निवास तक  पाइपलाइन का विस्तार करवा कर बस्ती के लोगों को घर घर जल मुहैया करवाया और वहां के लोगों ने पाइप लाइन बिछाने से उन्हें इस गर्मी में पानी की व्यवस्था होने पर खुशी जाहिर की।

एल्डरमैन सुबोध केसरी हमेशा स्लम एरिया में जाकर वहां के लोगों को सरकार के द्वारा आने वाली योजनाओं के बारे में बता कर उन्हें उनका लाभ हमेशा दिलाते रहते हैं और लोगों के सहायता के लिए तत्पर रहते हैं जैसे कि राशन कार्ड बनाना हो अथवा  किसी बच्चे का स्कूल में एडमिशन कराना है यहाँ किसी बच्चे को स्वस्थ उपलब्ध करना हो और बिजली  हो ऐसे बहुत से ऐसे काम है जो एल्डरमैन  करते है और जिन की जानकारी स्लम एरिया में वहां के लोगों को नहीं होती समय-समय पर केसरी जी वहां पहुंचकर वहां के लोगों को इस चीज की जानकारी देते हैं और जागरूक करते हैं और उनकी मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं वे एक जनप्रतिनिधि के रूप में वहां अपनी सेवा हमेशा आत्मीयता से देते हैं इस गर्मी में पाइपलाइन होने के बाद वहां के लोगों ने उन्हें दिल से धन्यवाद दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button